बलिया, जनवरी 23 -- बलिया, संवाददाता। वसंत पंचमी पर शुक्रवार को जिले भर में विद्या-बुद्धि और संगीत की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का पूजन उत्साह के साथ हुआ। शहर, कस्बा व गांवों में पूजन समितियों ने पंडाल में मां की प्रतिमा स्थापित कर शुभ मुहुर्त में वैदिक विधि से पूजन किया। वहीं शिक्षण संस्थानों में भी मां वागेश्वरी का पूजन हुआ। विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कुछेक गांवों में परम्परागत गांव के मंदिरों पर फाग गायन और ताल ठोकने की परम्परा निर्वहन किया गया। दूसरी ओर इस विशेष दिन पर गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दिन भर भक्ति भजनों से पूरा इलाका विद्या देवी के भक्ति में लीन रहा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनपद के 480 स्थानों पर हंस वाहिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पंडाल स्थापित किये गये थे। संगीत विद्यालय...