गंगापार, दिसम्बर 22 -- शिव गंगा ज्ञान मंदिर समिति द्वारा तृतीय विद्या प्रतिभा प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को आयोजित परीक्षा में प्रतिभागी छात्रों में काफी उत्साह नजर आया। शिव गंगा ज्ञान मंदिर द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी विद्या प्रतिभा प्रतियोगिता की परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समिति के प्रबंधक धनंजय मिश्र मनोज ने प्रतियोगिता में सम्मिलित विद्यालय और कोचिंग संस्थानों का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता आयोजनकर्ता अमित ओझा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिभाओं की खोज करना है। मौके पर प्रतीक मिश्र, नितिन द्विवेदी, सपना, आराध्या, महक शुक्ला, वंदना, आयशा, प्रखर मिश्रा, युवराज व सत्यम ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...