सहारनपुर, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में विद्या देवी (80) की हत्या का दूसरे दिन भी खुलासा नहीं हो सका। हालांकि पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए पांच टीमें का गठन किया है। जबकि पुलिस ने मृतका के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करली है। मंगलवार को जिले सिंह कश्यप की पत्नी विद्या देवी अपनी पुत्र वधू और पौत्रवधू के साथ जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। दोनों बहूओं के मुताबिक दो तीन गठरी घांस काटने के बाद विद्या ने उन्हें घर भेज दिया जबकि खुद कुछ और घांस काटने की बाबत कहकर वहीं रुक गई। दोपहर ढ़ाई बजे तक घर न पहुंचने पर उसकी तलाश की गई तो उसका शव जंगल में एक पेड़ के नीचे पड़ा था। विद्या देवी का गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। बताया कि उच्चाध...