मैनपुरी, जनवरी 17 -- घिरोर। आचार्य विद्यासागर महाराज के 77 वर्ष के जीवन वृत्तांत पर आधारित विद्या ज्ञान ज्योति रथ का कस्बा में आगमन हुआ। रथ यात्रा का उद्देश्य आचार्य के जीवन, तप, त्याग व उनके नाम से निर्माणाधीन म्यूजियम के प्रचार-प्रसार को जन-जन तक पहुंचाना है। शुक्रवार को रथ का स्वागत मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धा व भक्ति के साथ किया गया। भक्तों ने आरती उतारी और गुरु चरणों का पाद प्रक्षालन किया। पीयूष जैन ने बताया कि आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से बुंदेलखंड का पहला विद्यासागर मूकमाटी म्यूजियम हीरापुर, जिला सागर मध्य प्रदेश में निर्मित किया जा रहा है। सिद्ध क्षेत्र द्रोणगिरी के समीप हीरापुर में 15 एकड़ पहाड़ी भूमि पर गुरू विद्यामंदिर म्यूजियम, विशाल संतशाला व गौशाला का भी निर्माण कार्य प्...