वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। वसंत पंचमी पर शुक्रवार को शिव नगरी के वासी ज्ञान की देवी की आराधना में तल्लीन रहे। सभी ने भगवती से आचरण में विनम्रता, विचार में विवेक और जीवन में विकास का वरदान मांगा। सरस्वती पूजनोत्सव पर किसी पंडाल में मां की प्रतिमा भगवान गणेश के सानिध्य में विराजमान दिखी तो किसी में हंसवाहिनी का बाल स्वरूप, दुल्हन स्वरूप और सामान्य नारी स्वरूप के दर्शन भी हुए। वाग्देवी को पीले पुष्प, पीले फल और पीले रंग का अनाज विशेष रूप से अर्पण किया गया। जिले में स्थापित 285 सार्वजनिक पूजा पंडालों में पूजन का क्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर स्थित वाग्देवी मंदिर में विशेष पूजन अर्चन किया गया। पूजन के बाद राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। नगर के सार्वजनिक पूजा पंडालों में ओरियंटल शैली क...