कटिहार, जनवरी 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर जोरदार उत्साह और चहल-पहल देखने को मिल रही है। शुक्रवार 23 जनवरी को सरस्वती पूजा मनाई जाएगी। इसे लेकर शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भक्तिमय माहौल बना हुआ है। पूजा समितियों द्वारा पंडालों को भव्य रूप से सजाया गया है, वहीं आकर्षक तोरण द्वार लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। मूर्तिकारों के यहां रहा उत्साह का माहौल मूर्तिकारों के यहां मंगलवार को खासा उत्साह देखने को मिला । मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के बाद उन्हें पूजा स्थलों तक ले जाने के लिए युवाओं की टोली सक्रिय नजर आ रही है। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्व भ्रमण और स्थापना की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कई इलाकों में देर रात ...