बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- विद्या की देवी मां सरस्वती को नम आंखों से दी विदाई बाबा मणिराम अखाड़ा और मोरा तालाबों के पास उमड़ी रही भीड़ गीत की धुन और जयकारों के बीच शहर में निकली विसर्जन शोभायात्रा कोसुक और धनेश्वर घाट समेत चार तालाबों में विसर्जन पर रही रोक फोटो: प्रतिमा विसर्जन: बिहारशरीफ में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल एएनएम स्कूल की छात्राएं व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती को रविवार को भावभीनी विदाई दी गई। शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और मोहल्लों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस दौरान सड़कों पर आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। युवाओं की टोलियां 'मां सरस्वती की जय' और 'अगले बरस तू जल्दी आ' के उद्घोष लगाते हुए विसर्जन घाटों की ओर बढ़ीं। अबीर-गुल...