किशनगंज, जनवरी 23 -- किशनगंज। विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है। आज शुक्रवार मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। इसे लेकर जहां विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। वहीं युवाओं द्वारा भी सरस्वती पूजा को लेकर खास तैयारी की गई है। अलग-अलग थीम के साथ पंडाल के सजावट को अंतिम रूप दिया गया है। वही मूर्तिकार द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को आकर्षक व अंतिम रूप दिया जा रहा है। सरस्वती पूजा को लेकर कई सरकारी स्कूल व निजी संस्थान में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है। बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व है। जो भी व्यक्ति जीवन में कामयाब होना चाहता है वो बसंत पंचमी के दिन देवी स...