गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बसंत पंचमी का पर्व शुक्रवार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की गई। स्कूल, कालेज एवं शैक्षणिक संस्थानों में मां की भव्य प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी की अराधना की गई। छात्रों ने मां वीणावादिनी से विद्या का वर मांगा। गली-मोहल्लों में भी युवकों ने पंडाल सजा कर मां सरस्वती की पूजा की। ग्रामीण क्षेत्रों में जौ की बालियां आग में भून कर लोगों ने उसका नेवान किया। साथ ही गांव में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया। शहर के मिश्रबाजार, चीतनाथ, महुआबाग सहित अन्य क्षेत्रों में मां सरस्वती की विशालकाय प्रतिमा स्थापित की गई। सुबह से ही श्रद्धालु पंडालों में पहुंचने लगे। पूजन-अर्चन करते हुए आ...