कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय तिलगोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में चल रही श्रुति लेख प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बीएसए ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय तिलगोड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। नामांकित 142 बच्चों के सापेक्ष 113 बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय में सत्र परीक्षा, कंपोजिट ग्रांट, डीबीटी योजना, वंदे भारत उत्सव, निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों में दक्षताएं प्राप्त करने की समीक्षा की और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को निपुण विद्यालय बनाने के लिए भरसक प्रयास करने के लिए आदेशित किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की शैक्...