सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- चेतिया, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज असिधवा चेतिया की बाउंड्रीवॉल के पास बालू गिराकर अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। प्रधानाचार्य सुनील कुमार रंजन ने बताया कि कॉलेज की बाउंड्रीवॉल से सटे उत्तर दिशा में एक बालू विक्रेता की ओर से बालू गिराया जा रहा है। मना करने के बावजूद बालू गिराकर बेचने का कार्य बंद नहीं किया है। प्रधानाचार्य ने बुधवार को मिश्रौलिया थानाध्यक्ष और चेतिया चौकी इंचार्ज को शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने बाउंड्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने व अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...