औरंगाबाद, नवम्बर 15 -- सरकारी विद्यालयों को निशाना बनाकर की जा रही चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। ताजा मामला उत्क्रमित उच्च माध्यमिक अंकोढ़ा सिपहां का है, जहां अज्ञात चोरों ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास कक्ष का दरवाजा काटकर अंदर रखी मूल्यवान सामग्री चुरा ली। प्रधानाध्यापक योगेंद्र पासवान द्वारा थाना में दी गई लिखित सूचना में बताया गया है कि रात्रि प्रहरी ने सुबह चोरी की जानकारी दी। चोरों द्वारा एक एलईडी टीवी, दो स्मार्ट टीवी, 10 सेट कंप्यूटर सिस्टम तथा सीआरसी कक्ष का कंप्यूटर व प्रिंटर सेट चोरी कर लिया गया। चोरी गई सामग्री की अनुमानित लागत लगभग सात लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...