गया, जनवरी 20 -- विद्यालयों के सुचारु एवं प्रभावी संचालन में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 26 विद्यालयों की विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आदर्श मध्य विद्यालय टिकारी में शुरू हो गया है। प्रत्येक विद्यालय से कुल छह सदस्य प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं, जिनमें समिति के अध्यक्ष, सचिव, एक पदेन सदस्य तथा अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा या पिछड़ा वर्ग के तीन प्रतिनिधि सम्मिलित हैं। आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा को व्यवस्थापक, प्रशिक्षण कार्य में मध्य विद्यालय रूपसपुर के शिक्षक आकाश कुमार को प्रशिक्षक तथा वीणा कुमारी को उत्प्रेरक बनाया गया है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन, उसके अधिकार एवं दायित्व, विद्यालय के शिक्षण व संचालन की प...