औरंगाबाद, जनवरी 11 -- विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। यह प्रशिक्षण 12 जनवरी से प्रारंभ होगा और चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित करने में विद्यालय शिक्षा समिति की भूमिका को सशक्त और सक्रिय बनाना है। इसके लिए सीआरसी को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। डीईओ के आदेश के आलोक में कुटुंबा प्रखंड के विभिन्न सीआरसी में प्रशिक्षण की तिथियां तय की गई हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार राजकीय उच्च विद्यालय अंबा सीआरसी में 12 से 15 जनवरी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बैरांव में 16 से 21 जनवरी, प्लस टू उच्च विद्य...