सीवान, जनवरी 13 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय शिक्षा समिति को सशक्त बनाने के लिए सोमवार को प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में गठित शिक्षा समिति के छह सदस्य सामिल हो रहे हैं। इसका विधिवत उद्घाटन हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज माघर में बने संकुल संसाधन केन्द्र में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने दीप जलाकर किया। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवान के पत्र के आलोक में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम की सम्पूर्ण जानकारी तथा उनके कार्य क्षेत्र से रूबरू कराने के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। इसमें विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, हेडमास्टर, एससी- एसटी, पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग के एक- एक सदस...