भभुआ, दिसम्बर 16 -- पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में गैर-आवासीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन विद्यालय का सुचारु रूप से संचालन और विकास पर दिया जा रहा विशेष जोर (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना की लोक भागीदारी एवं मीडिया संभाग के तहत विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से मंगवार से जिला स्तरीय दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षक शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक उत्प्रेरक एवं एक शिक्षक की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो जिले के सभी विद्यालयों की विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को उनके द...