बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। श्री रामविलास विद्या मंदिर मथुरिया चौक पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार दिया गया। सिटी कार्ड के प्रबंधक ने कहा कि प्रतियोगिताओं से बालकों में उत्साह वर्धन होता है। प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा ने सभी बालकों से आयोजन में भाग लेने को कहा। उन्होंने कहा इस तरह की आयोजनों से बालकों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है, जिससे उनकी बुद्धि का भी विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...