भागलपुर, अगस्त 29 -- कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय कोदवार की प्राचार्या अनसुईयां कुमारी गुरुवार को विलंब से स्कूल पहुंचीं तो ग्रामीणों ने आपत्ति जता दी। गुरुवार को स्कूली छात्र और शिक्षक स्कूल के बाहर 10:30 बजे तक प्राचार्या का इंतजार करते रहे, क्योंकि स्कूल की चाबी प्राचार्य के पास ही थी। 10:30 के बाद प्राचार्या स्कूल पहुंची। हलांकि स्कूली बच्चों ने अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय ग्राउंड में प्रार्थना कर लिया था। इधर, कुछ अभिभावक भी वहां पहुंच गए। अभिभावक कपिलदेव यादव, वंशी यादव, श्रवण यादव, मंटू यादव, प्रल्हाद यादव, रणजीत यादव आदि ने बताया कि प्राचार्या के लेटलतीफी से बच्चों का मनोबल टूटता है। 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का समय है लेकिन नवम के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब तक नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर प्राचार्या ...