गंगापार, जनवरी 22 -- उरुवा विकास खंड क्षेत्र के समोगरा स्थित संविलियन विद्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालय के बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जांच के दौरान जिन बच्चों में दृष्टि संबंधी समस्या पाई गई, उन्हें निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया। इस अवसर पर करीब 10 बच्चों को चश्मा प्रदान किया गया।चश्मा मिलते ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. रत्नेश कुमार राय,प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र सिंह, शिक्षक राजेश कुमार मिश्र और अजय कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...