आगरा, अगस्त 28 -- सोरों। कस्बा के एक विद्यालय में तीसरी कक्षा के छात्र के सिर में अज्ञात कारण से चोट लग गई। उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर अभिभावकों ने आक्रोश व्यक्त किया है और विभिन्न आरोप लगाते हुए स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने परिजनों के आरोप को खारिज किया है। घटना सोरों कस्बा के मोहल्ला बदरिया स्थित गार्डनर मेमोरियल स्कूल की है। यहां बुधवार को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र गोविंद सिंह पुत्र नेम सिंह निवासी बदरिया को अज्ञात कारण से चोट लग गई, जब मध्यावकाश में उसके पिता खाना लेकर पहुंचे, तो छात्र के सिर से खून बह रहा था। बेटे को घायल देख वह तुरंत ही उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां उसके सिर में चार टांके आए। चिकित्सक ने उसे भर्ती कर...