पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। आदर्श मध्य विद्यालय कसबा में विद्यालय पोषण कार्यक्रम 'अंकुरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग, यूनिसेफ और फिया फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय जाने वाले बच्चों एवं किशोरों में आयरन-फोलिक एसिड अनुपूरण को मजबूत करना, विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना को प्रोत्साहित करना, छात्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा का विस्तार करना और बीएमआई आधारित स्वास्थ्य जांच को सशक्त बनाना रहा। प्रशिक्षण सत्र के दौरान यूनिसेफ के राज्य सलाहकार प्रकाश सिंह, डॉ. सोमिला,पीएम पोषण योजना के जिला प्रोग्राम प्रबंधक राजीव झा, फिया फाउंडेशन से जिला समन्वयक युगल किशोर ने विद्यालय आधारित पोषण कार...