मैनपुरी, जुलाई 8 -- प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विद्यालय मर्जर के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया। यहां संघ के पदाधिकारियों ने मर्जर से होने वाले नुकसान को रखा। कहा गया कि इस फैसले से ग्रामीण शिक्षा पर असर पड़ेगा। कमजोर तबके बच्चों को दूर स्कूल में पढ़ने जाने में मुश्किल आएगी और वह शिक्षा से वंचित रह जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि ये विद्यालयों का मर्जर नहीं है, ये नौनिहालों के लिए मर्ज का काम करेगा। जिससे गरीब और कमजोर तबके के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। विद्यालय मर्जऱ की आड़ में पदों को समाप्त किया जा रहा है। जिससे भविष्य में ना तो क़ोई भर्ती होगी और ना ही क़ोई प्रमोशन होगा। महामंत्री सुधीर चौहान ने कहा कि सरकार लगातार बेसिक को संकुचित कर उसे खत्म करने की यो...