गंगापार, जुलाई 7 -- परिषदीय स्कूलों को विलय करने का विरोध जारी है। परिषदीय स्कूलों के विलय के खिलाफ मंगलवार को प्रस्तावित धरने को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति द्वारा शिक्षकों की बैठक हुई। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री व जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव एवं जिला महामंत्री शिव बहादुर सिंह ने धरने की तैयारी के लिए करछना, कौंधियारा सहित अन्य ब्लॉक इकाई के सभी अध्यक्ष और मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी बताने के साथ निर्देशित किया कि वे अपने ब्लॉकों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ समय से धरनास्थल पर उपस्थित हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...