हजारीबाग, जनवरी 24 -- पदमा। पदमा प्रखंड स्थित सरैया उत्क्रमित उच्च विद्यालय में इन दिनों 90 लाख की लागत से भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को सरस्वती पूजा के अवसर पर जब सरैया मुखिया शांति देवी विद्यालय पहुंची तो देखा कि वहां मजदूर ही जैसे तैसे बीम की ढलाई कर रहे हैं। इस बाबत जब उन्होंने मोबाइल से ठेकेदार से संपर्क किया तो ठेकेदार ने सीधा जवाब देते हुए बताया कि आप कौन होते हैं पूछने वाले। उन्होंने आगे बताया कि सरैया पंचायत की मुखिया एक लाख कमीशन की मांग कर रही है। ठेकेदार से जेई का नंबर मांगे जाने पर उन्होंने कहा विभाग से मांग ले और मोबाइल काट दिया। इधर इस घटना से मुखिया समेत सरैया के ग्रामीणों में आक्रोश है। यदि ठेकेदार और जेई की अनुपस्थिति में मजदूर ही सारा कार्य करेंगे तो फिर कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह तो लगेगा ही।...