दुमका, जून 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर आसनसोल दुमका में नवनिर्मित सिदो कान्हू उच्च विद्यालय भवन के प्रांगण में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, सीसीए के विभाग अध्यक्ष सुनील कुमार, लीलाचल भंडारी, चतुर्थवर्गी कर्मचार अरुण केवट, पियारुल शेख एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे। वृक्षारोपण के उपरांत प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने कहा कि बढ़ती प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमारे पर्यावरण की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अतः अधिक से अधिक पेड़ लगाकर एवं लोगों को जागरुक कर पर्यावरण संरक्षण में हम अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...