बगहा, जनवरी 10 -- सिकटा । गौचरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के बीच में ही नये भवन निर्माण की ग्रामीणों ने सहमति दे दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह समाजसेवी विनोद राय, मुखिया नवीन कुमार भारती,किशन कुमार राय,धूरी पासवान,शम्भू पासवान,श्यामसुन्दर महतो,पप्पू कुमार पटेल,बद्री पासवान व अमर पासवान समेत कई ने कहा कि प्लस टू विद्यालय के लिए तीन मंजिला भवन का निर्माण होना है। इसे उत्तर तरफ के पुराना क्षतिग्रस्त भवन को तोड़कर उसी भूमि पर नये भवन बनाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन विद्यालय शिक्षा समिति भंग होने को लेकर पुराने भवन को तोड़ने का प्रस्ताव पारित नहीं हो सका है। तत्काल समिति का गठन भी सम्मव नहीं है।छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं हो,जिससे लेकर अंतत: विद्यालय परिसर के बीच में ही नये भवन बनाने की सहमति बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...