औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- नेशनल हाइवे के किनारे संचालित सरकारी विद्यालयों के बच्चे लापरवाह तरीके से सड़क पार कर विद्यालयों में पहुंचते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एनएच-19 के किनारे मदनपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, दधपी का संचालन होता है। विद्यालय में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है जहां साढ़े तीन सौ बच्चों का नामांकन है। बच्चों की उपस्थिति भी यहां ठीक रहती है लेकिन विद्यालय से छुट्टी और लंच होने पर बच्चे दौड़ कर सड़क को पार करते हैं जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वाहनों की रफ्तार और बच्चों की सुरक्षा यहां बड़ा सवाल बन गया है। इस विद्यालय की चहारदीवारी भी नहीं है। विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे भी हाईवे को दौड़कर पार करते हैं। बुधवार को विद्यालय के बच्चे दौड़कर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एनएच पर ...