देवरिया, जुलाई 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। गर्मियों की छुट्टी के बाद विद्यालय खुलते ही कालाजार चैम्पियन पिंकी चौहान ने कालाजार उन्मूलन के लिए जागरूकता तेज कर दिया है। 1 जुलाई से विद्यालय खुलते ही पिंकी ने पाठशाला शुरू कर दी है। वे स्कूली बच्चों की कक्षा में कालाजार से बचाव को विधिवत जानकारी दे रहीं हैं। पाठशाला के दौरान वे अपने उस दर्द की याद को ताजा करती है, जो कालाजार बीमारी से पीड़ित होने के दौरान उसने झेला था। पाठशाला के दौरान आप पर बीती परेशानी बताकर विद्यालय के बच्चों को बीमारी की गंभीरता से अवगत कराती हैं। बचाव व इलाज के प्रति जागरूक करती हैं। जिले का बनकटा ब्लॉक जहां कुछ गांव कालाजार जैसी बीमारी से प्रभावित रहते हैं। इस ब्लॉक की नियरवा गांव निवासी कालाजार चैम्पियन नेटवर्क सदस्य पिंकी पिछले 4 वर्षों से कालाजार उन्मूलन में अपनी सहभ...