मैनपुरी, दिसम्बर 29 -- नगर के जीटी रोड स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय विद्यालय में कई वर्षों से निर्माणाधीन छात्रावास का कार्य पूरा होने के बाद उसे विद्यालय प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है। छात्रावास के हैंडओवर होने से अब छात्रों को स्थायी आवास की सुविधा मिल सकेगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा विद्यालय में छात्रों के लिए छात्रावास स्वीकृत होने के बाद वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। किन्हीं कारणों से निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया था, जिससे छात्रावास वर्षों तक अधूरा पड़ा रहा। बाद में समाज कल्याण विभाग और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा शासन से लगातार पत्राचार किया गया। इसके बाद छात्रावास का निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हुआ और गत माह इसे पूर्ण कर लिया गया। विभाग द्वारा छात्रावास को औपचारिक रूप से विद्यालय के सुपुर्द कर दिया...