सोनभद्र, सितम्बर 1 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से सोमवार को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का साझ संकल्प कार्यक्रम के तहत हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के तहत घोरावल विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र में शिक्षकों और छात्रों को पांच संकल्प दिलाया गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थीयों को सामूहिक संकल्प दिलाया। विद्यालय को स्वच्छ एवं अनुशासित एवं हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे। संकल्प लिया कि हम विद्यालय के संपदा, संसाधन, समय को राष्ट्र का धन मानते हुए संरक्षण एवं विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे। हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे की जहां कोई भेदभाव नहीं होगा, हम सभी सम भाव से सीखने एवं सीखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे। हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं अपित च...