प्रयागराज, जुलाई 12 -- धनूपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकट का विलय प्राथमिक विद्यालय बनकट में करने पर आपत्ति हुई है। प्राथमिक विद्यालय बनकट के प्रधानाध्यापक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह को पत्र लिखा है कि उनके विद्यालय में कुल कक्षा कक्षों की संख्या पर्याप्त नहीं है और सभी कक्षा-कक्षों में थोड़ी बारिश में भी छत से पानी टपकने लगता है। परिसर में अत्यधिक जलभराव हो जाता है और जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। विद्यालय परिसर बहुत ही छोटा है और खेलकूद के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसी दशा में यदि उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकट का विलय प्राथमिक विद्यालय बनकट में होगा तो कुल आठ कक्षा-कक्षों के संचालन के लिए कमरे उपलब्ध नहीं है। इसके बजाय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकट का विलय उच्च प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में ज्यादा व्यवहारिक होगा। वहां पहले स...