पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।मिल्लिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग में विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि भूमि सुधार उप समाहर्ता निर्मली सुपौल मो. साहेब रसूल, मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव सह निदेशक डॉ असद इमाम, विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर झा, उप प्राचार्य मो. तनवीर अशरफ़ जोबैर, ट्रस्ट के सहायक निदेशक ई. आदिल इमाम, हुमा प्रवीण, मो. अतिकुर्रहमान, कंचन गुप्ता, रागिब अनवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्राचार्य युगल किशोर झा ने कहा कि यह वार्षिकोत्सव प्रेरणा दिवस के रूप में मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट की दिवंगत सहायक निद...