रामगढ़, सितम्बर 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड नंबर 26 अंतर्गत अपग्रेड हाई स्कूल कैथा में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें पार्षद देवधारी महतो विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में शिक्षा की विभिन्न एजेंडों में विस्तार से चर्चा हुई। पार्षद ने अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें। साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं से आग्रह किया कि वे अनुशासित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। ताकि अपग्रेड हाई स्कूल कैथा को जिला भर में नंबर एक स्कूल बनाया जा सके। इसके लिए विद्यालय परिवार को हरसंभव सहयोग की बात कही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकुमार साहू, शिक्षिका सतविंदर कौर, बीना देवी सहित कई अभिभावक-रंजू देवी, ललिता देवी, कमली देवी, बिराजो देवी, अनीता देवी, गुरुचरण महतो, श्याम देव करमाली, सतीश कुमार, प...