प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 13 -- प्रतापगढ़। राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उमेश कुमार की ओर से डीएम को शिकायती पत्र देकर भुवालपुर डोमीपुर गांव के पास एक इंटर कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा रोकने की मांग की गई है। आरोप है कि प्रभावशाली लोग स्कूल की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसके अलावा आसपुर देवसरा के गौहानी गांव के पास नहर किनारे जर्जर सड़क की वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही है। खाद की कालाबाजारी रोकने और विक्रमपुर गांव के पास नाली, रास्ते का निर्माण जल्द कराने की गुहार डीएम से लगाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...