औरंगाबाद, जनवरी 11 -- औरंगाबाद सदर प्रखंड के प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बसडीहा कला में शिक्षकों का एक दिवसीय मासिक अकादमिक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सीआरसी पीएमश्री प्लस 2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संरक्षक मो. अख्तर आलम एवं समन्वयक कौशल किशोर ने दीप जला कर किया। कार्यशाला रोस्टर के अनुसार वर्ग 4 एवं 5 में पढ़ाने वाले शिक्षकों की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। समन्वयक कौशल किशोर ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यशाला के माध्यम से विद्यालय में अकादमिक चुनौतियों की पहचान करना और लक्ष्य आधारित परिणामों को बेहतर बनाने में शिक्षकों को अनुसमर्थन करना है। शिक्षकों को आंकड़ा आधारित जानकारी उपलब्ध कराकर अधिगम प्रतिफल को और बेहतर बनाना है। शिक्षकों में नवाचार को भी प्रोत्साहित ...