सिद्धार्थ, सितम्बर 12 -- भनवापुर। भनवापुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अलग-अलग दिवसों में परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। कुछ विद्यालय की अव्यवस्था को लेकर बीएसए को कठोर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। आठ सितंबर को प्राथमिक विद्यालय सेखुई गोवर्धन में सुबह 9.20 बजे निरीक्षण किया, जहां पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक हिमांशु द्विवेदी व सहायक अध्यापक गौरव यादव बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। इस विद्यालय पर निरंतर शिक्षकों के गायब रहने की शिकायत मिल रही थी। इस विद्यालय में एक सितंबर से एमडीएम पंजिका पर अंकन निरंतर नहीं किया गया है। यहां टोल फ्री नंबर व कंपोजिट ग्रांट का अंकन भी नहीं किया गया। प्राथमिक विद्यालय तरहर के निरीक्षण में शिक्षामित्र सुनीता त्रिपाठी हस्ताक्षर बनाकर गायब थी। यहां एक बच्चा मात्रा ड्रेस में पाया गया। इंचार्...