गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेडियो जॉकी राहुल मकीन शामिल हुए। समारोह की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य व नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से जीवन मूल्यों और प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को प्रस्तुत किया। गरुड़ के माध्यम से सम्मान, बीरबल से बुद्धिमत्ता, एकलव्य से धैर्य व लगन, अभिमंयु से साहस, रानी लक्ष्मीबाई से वीरता तथा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा का संदेश दिया गया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया। प्रधानाचार्य डॉ. आशीष मित्तल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम उपलब्धियों की जानकारी दी। इस म...