मधुबनी, अगस्त 22 -- झंझारपुर,निज संवाददाता । विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी। जिला प्रशासन इसके लिए एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर का उद्देश्य जिले के स्कूलों में शिक्षकों की कमी और अधिकता को संतुलित करना है। इस पहल के तहत, उन स्कूलों की पहचान की जाएगी जहां शिक्षकों की संख्या अधिक है और उन्हें उन स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा जहां शिक्षकों की कमी है। ये बाते डीएम आनंद शर्मा ने झंझारपुर में एक विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में कही। उन्होंने कहा इस सॉफ्टवेयर की मदद से शिक्षकों को अपनी पसंद के स्कूल का चयन करने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कदम से न सिर्फ शिक्षकों की कमी को दूर की जा सकेगी, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। यह पहल जिला स्तर पर शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत क...