सीवान, दिसम्बर 26 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंदर प्रखंड कार्यालय में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चयनित सीवान जिले के आंदर प्रखंड की प्रगति की समीक्षा बैठक केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निदेशक विवेकानंद की अध्यक्षता हुई। बैठक में 40 संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की गई। बहरहाल, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित पांच सेक्टर जिनमें स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि व संबद्ध सेवाएं, आधारभूत संरचना व सामाजिक विकास के तहत 40 संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में केन्द्रीय प्रभारी ने इस योजना के तहत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अवलोकन किया, साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस क्रम में स्वास्थ्य व पोषण के तहत, सीडीपीओ को प...