पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। सोमवार को आफत बढ़ाने वाली बारिश शुरू होने के बाद अब विद्यालयों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। अब परिषदीय विद्यालय तीन सितंबर तक बंद रहेंगे। जिले में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश के बाद जिले में बारिश को लेकर अलर्ट है। जलभराव की स्थितियों का आंकलन करते हुए डीएम के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में तीन सितंबर तक अवकाश को बढ़ा दिया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में हो रही लगातार बारिश और जलभराव को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त स्कूलों एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में एक सितंबर का अवकाश किया गया था। परिषदीय स्कूलों समेत आने जाने वाले रास्तों पर हो रहे जलभराव की स्थितियों को देखने के बाद दो और तीन सितंबर को भी अवकाश घ...