सिमडेगा, जनवरी 16 -- कोलेबिरा, ठेठईटांगर, बानो, प्रतिनिधि। संत अन्ना बालिका मवि लचरागढ़ में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में 15 सूत्री जिला कार्यक्रम सदस्य क्लेमेंट टेटे, मुखिया जिरेन मड़की, उप मुखिया निलय प्रेम तिर्की उपस्थित थे। मौके पर विद्यालय की टॉपर छात्रों एवं उनके अभिभावकों को विधायक ने मेडल, प्रमाण पत्र देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार का विद्यालयों में पीटीएम का आयोजन सराहनीय पहल है। उन्होंने छात्राओं से मन लगाकर पढ़ाई करने, माता-पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करने तथा खेलकूद व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेने की अपील की। वहीं अभिभावकों प्रति...