बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। प्रदेश के माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों में विद्यार्थियों में पठन संस्कृति विकसित करने और स्क्रीन टाइम कम करने के उद्देश्य से अब समाचार पत्रों का नियमित पठन अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग से शासनादेश जारी होने पर डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार ने जिले के सभी राजकीय, अशासकीय एवं स्ववित्तपोषित विद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर पुस्तकालय में हिंदी व अंग्रेजी के प्रतिष्ठित समाचार पत्र उपलब्ध कराने, प्रतिदिन प्रार्थना सभा में 10 मिनट समाचार वाचन करने के निर्देश दिए। इसमें विद्यार्थी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल व सकारात्मक खबरें पढ़ेंगे। इसके साथ ही समाचार पत्रों से प्रतिदिन पांच नए शब्दों का चयन कर उनके अर्थ बताए जाएंगे। कक्षा नौ से 12 के विद्य...