गुमला, जून 14 -- गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिले के हाईस्कूल और प्लस टू विद्यालयों में नशा उन्मूलन को लेकर विद्यार्थियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नशा विरोधी विषयों पर आधारित 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। जिसमें सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सजगता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना था। जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला प्रशासन के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान के तहत आयोजित की गई है। क्वीज में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को 26 जून को एक विशेष सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...