गोपालगंज, जनवरी 28 -- कुचायकोट। एक संवाददाता राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 31 जनवरी को हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास थीम पर अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के निर्देश पर यह संगोष्ठी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार अनिवार्य रूप से आयोजित होगी। संगोष्ठी में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अधिगम स्तर, व्यवहारिक विकास, नैतिक मूल्य और जीवन कौशल पर चर्चा की जाएगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक, सामाजिक व भावनात्मक विकास के लिए विद्यालय और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बच्चों की मजबूत व कमजोर पक्षों की जानकारी अभिभावकों को दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...