पटना, जून 6 -- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद राज्य ने सभी विद्यालयों की सुरक्षा और संरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए गाइडलाइन भेजा है। विद्यालय सुरक्षा एवं संरक्षा मार्गदर्शिका-2021 का अनुपालन के लिए कहा गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े की तरफ से सभी जिलों को इससे सबंधित निर्देश भेजे गए हैं। इस पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सर्वोच्च न्यायालय से पारित आदेश और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह तैयार किया गया है। सभी जिलों को इस बात का खासतौर से ध्यान रखना है कि गाइडलाइन में उल्लेखित सभी प्रावधानों का स्कूलों में प्रभावी ढंग से पालन हो। इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। स्कूलों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर ये पांच मानक बुनियादी ढांचे से संबं...