कुशीनगर, जुलाई 14 -- कुशीनगर। निजी प्रबंध अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति कुशीनगर इकाई के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को संगठन के कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। इसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मान्यता और मानक के नाम पर विद्यालयों को बंद कराने का अधिकारियों द्वारा कुचक्र रचा जा रहा है, जो बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। इससे विद्यालय संचालक दहशत के माहौल में विद्यालय संचालित कर रहे हैं। इसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा तथा सड़क पर उतर कर आर पार का संघर्ष करेगा। जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि प्रशासन और विभाग ने जांच बंद नहीं किया, तो संगठन आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होगा। इसके साथ ही साथ इस बात की चर्चा हुई कि विद्यालयों की मान्यता का मानक वर्तमान समय में इतना अधिक कर दिया गया है कि सामान्य व्यक्ति...