गढ़वा, सितम्बर 13 -- धुरकी। जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज ने प्रखंड के उच्च विद्यालय टाटीदिरी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिरचइया का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा कि शिक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों के कार्य प्रणाली व विद्यालय में बन रहे एमडीएम विद्यालय की गतिविधि को लेकर शिक्षकों के खिलाफ बराबर शिकायत मिल रही थी। उसी आलोक में जांच की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षकों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस नियमित करना है। वह लगातार विद्यालय का निरीक्षण करते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...