बुलंदशहर, अगस्त 20 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के तहत जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। जिसमें विद्यालयों के कायाकल्प, डीबीटी पैंडेंसी, आधार बनाने, जर्जर भवन और यू -डाइस पोर्टल के कार्य को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने कहा कि विभाग में चल रहीं योजनाओं को गति को बढ़ाएं। इसके साथ ही विभाग में जो भी काम चल रहे हैं। उन्हें समय से कार्य पूरा किया जाए। विद्यालयों के कायाकल्प, डीबीटी पैंडेंसी, आधार बनाये जाने की प्रगति, जर्जर भवन तथा यू -डाइस पोर्टल पर समस्त डाटा को शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक में डीटीएफ के सदस्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व समस्त जिला समन्वयक मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...