चमोली, सितम्बर 11 -- चमोली जिले में विद्यालयों और सरकारी पुस्तकालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। इसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में आवश्यक तौर पर देनी होगी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए। गुरुवार को आयोजित बैठक में‌‌ जिलाधिकारी ने‌ विभागीय अधिकारियों को विद्यालयों में परियोजनाओं के माध्यम से संचालित क्षमता विकास के कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने, नियमित निगरानी करने और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने‌ समग्र शिक्षा के तहत जनपद में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनपद के विद्यालयों का औचक निरी...