लखनऊ, सितम्बर 14 -- अनूठी पहल : - -सर्वोदय विद्यालयों व छात्रावासों में शुरू हुआ श्रमदान अभियान -हर रविवार होगा श्रमदान, विद्यार्थी खुद सजाएँगे अपना परिसर -अनुशासन, सहयोग और जिम्मेदारी की सीख देंगे श्रमदान कार्यक्रम -सदनवार जिम्मेदारी से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा और स्वच्छता की ललक -बागवानी से विद्यालयों में खिलेगी हरियाली और पर्यावरण चेतना डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए QR कोड से अपलोड होंगी तस्वीरें लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर प्रदेश के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों और राजकीय छात्रावासों में प्रत्येक रविवार श्रमदान कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग और श्रम के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना है। परिसर की साफ-...